बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के दिल्ली रोहतक रोड स्थित जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति अस्पताल में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ दीपक तायल ने शिविर में आए हुए लोगों की गहनता से जांच की तथा उन्हें उचित परामर्श भी दिया। डॉ दीपक तायल ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज दमा, फेफड़ों में इन्फेक्शन, खांसी जुखाम, बीपी व शुगर इत्यादि के पाए गए । उन्होंने बताया कि इन सभी बीमारियों से बचने के लिए हमें एक पोस्टिक आहार लेना चाहिए व उचित व्यायाम करना चाहिए तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 168 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक दीपक खट्टर ने किया । उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधाओं को देखते हुए जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति अस्पताल द्वारा समय-समय पर विभिन्न रोगों की जांच सेवाओं से संबंधित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते रहे है और भविष्य में भी जारी रहेंगे । शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार व मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा तथा शिविर में आए हुए लोगों की हर संभव सहायता की।

जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति अस्पताल में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन ।
-
Previous
युवा शक्ति ने बैटन रिले से रचा नया इतिहास, लोहड़ी की सुबह झज्जर से बहादुरगढ़ तक दिखा उत्साह – एडीसी सुशील सारवान ने झज्जर से बैटन रिले को किया रवाना, महज 1.30 घंटे में गंतव्य पर पहुंची बैटन रिले – एमएलए नरेश कौशिक ने दी प्रतिभागियों को बधाई, जिला प्रशासन के आयोजन को बताया सराहनीय – हरियाणा में राहगीरी : अपनी राहें-अपनी आजादी में पहली बार हुआ बैटन रिले का सफल प्रयोग