बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
गौधन सेवा समिति द्वारा जाखौदा में एल एंड टी कंपनी के पास निर्माणाधीन गौ एवं वन्य जीव उपचार केन्द्र में वीरवार को गौवंश के चारे के लिए खोर की नींव रखी। उपचार केन्द्र के पहले शैड के गौवंश के चारे की सभी खोर का निर्माण अमित मितल गोहाना वाले व उनकी धर्मपत्नी नीलम मितल गोहाना वालीे अपनी नेक कमाई से करवा रहे हैं। इस निर्माण कार्य की नींव रखने से पहले विधि-विधान से पूजन करवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अमित मितल गोहाना वाले ने कहा कि गोसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। बेसहारा घायल गोवंश की सेवा करना एक महान पुण्य का कार्य है। बेसहारा, घायल गोवंश व अन्य सभी प्रकार के बेसहारा घायल जीवों की सेवा करके गौधन सेवा समिति वास्तव में सराहनीय कार्य कर रही है। अमित मितल गोहाना वाले ने कहा कि इस निर्माणाधीन उपचार केन्द्र में समाज को आर्थिक मदद के साथ-साथ निर्माण सामग्री से भी सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर गौधन सेवा समिति के रमेश राठी, सुशील राठी, सुनील छिल्लर बराही, नीतीश गौड, संदीप आर्य, सुदामा तायल, राजेन्द्र जांगड़ा, अमित आर्य आदि उपस्थित रहे।
