बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सेक्टर-9ए के हुडा मार्किट वाले टूटे रोड को बहुत जल्द बनवाया जायेगा l इसका टेंडर खुल चुका है l उक्त जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने बताया की हुडा मार्किट के टूटे रोड के कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है l हुडा मार्किट में बनी दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है l रोड के टूटे होने के कारण यहाँ वाहन खड़े करने में परेशानी हो रही है l सैनी ने बताया की जल्द ही इस पर कार्य शुरू करवाकर इस समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा l
*सेक्टर में नहीं रहेगी कोई भी समस्या*–वही सैनी ने कहा की जिस प्रकार सेक्टरवासिओं ने हम पर विश्वास जताया है उसको कभी टूटने नहीं देंगे l और सभी को साथ लेकर वार्ड का विकास करेंगे l सैनी ने कहा की हम राजनीति से ऊपर उठकर वार्ड का विकास चाहते है l सभी वार्डो में विकास कार्य हो ,यही हमारी सोच होनी चाहिए l जो लोग आज विकास कार्यो को देखकर दुःखी हो रहे है जनता उनको समय आने पर जवाब देगी l ऐसे लोग सिर्फ झूठ की राजनीति कर सकते है l वार्ड के विकास कार्यो से इनका कोई लेना -देना नहीं l सैनी ने वार्ड के लोगो को आश्वस्त किया की वार्ड के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं रहेगी l आप इसी तरह साथ दे l इस अवसर पर प्रलाह्द सिंह,चन्दर राठी,महाबीर सिंह,राजपाल सिंह,बलबीर सैनी,कृष्ण कुमार,सुभाष ,राकेश ,वेद सिंह प्रधान,सुनील कुमार ,अत्रे मिस्त्री,सुमित कुमार,आदि मौजूद थे l