बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए कार्य कर रहे श्री श्याम लोकहित समिति एवं शिव लोकहित सेवा समिति माजरी द्वारा ब्रह्म शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के सहयोग से शनिवार को माजरी गांव की बड़ी चौपाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं व ग्रामीणों ने बढ चढकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएसपी हेडक्वार्टर हंसराज ने किया। इस अवसर पर ज्ञानीराम, तंबरदार सुरजभान, ज्ञानचंद, कृष्ण, छोटूराम, रामकिशन, सतबीर, महाबीर मास्टर, पूर्व सरपंच रणबीर, ऋषि कुल के प्रबंधक कुलदीप आर्य, सत्येन्द्र दहिया आदि ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। डीएसपी हंसराज ने शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान करने के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी मनुष्य का अनमोल जीवन बचाने में सहायक साबित होगा। नियमित रक्तदान मनुष्य को घातक बीमारियों से बचाता है।
गांव माजरी के सरपंच एडवोकेट अमित कुमार ने रक्तदाताओं को रक्तदान का महत्व बताकर भविष्य में अधिक से अधिक रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। सरपंच एडवोकेट अमित कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी भी नहीं होती है। नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है जो रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है। रक्तदान से खून पतला होता है जो कि दिल के लिए फायदेमंद है। रक्तदान एक महान पुण्य का काम होता है। इस अवसर पर श्याम लोकगीत समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि ब्रह्म शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के डॉक्टर गोविंद व उनकी टीम ने रक्त का संचय किया। रक्तदान शिविर में बादली पुलिस चौकी प्रभारी श्रीभगवान, गांव मुंदसा, बुपनियां, ढांसा, गुभाना, बाली गांव के युवुाओं व ग्रामीणों ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। ब्रह्म शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल के मैनेजर विक्की शर्मा ने बताया कि गांव माजरी की बड़ी चौपाल में लगे रक्तदान शिविर में 71 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।

माजरी में लगे रक्तदान शिविर में 71 ने किया रक्तदान
-
Previous
*पेड़ो को बच्चों की तरह पालकर एक राज्यस्तर पर मिसाल कायम कर रहा मांडौठी गाँव का सरकारी स्कूल : प्राचार्य रवि धनखड़ -उपायुक्त महोदय के पौधागीरी प्रोग्राम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम से जागरूक होकर इस वर्ष भी स्कूल द्वारा पौधे लगाने का कार्य किया गया। – मयूर इको क्लब का गठन : मास्टर पुरुषोत्तम छिकारा डाल रहे पेड़ो में जान…मेरे लिए नही किसी बच्चों से कम – संस्कार व नैतिकता का पाठ पढ़ा कर बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहे पुरुषोत्तम छिकारा – खेल प्रेमी गाँव मांडौठी में अनुशासन की सुगंध आ रही, विद्यार्थी खेलों के साथ-साथ पढ़ रहे अनुशासन का पाठ