बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा अमेरिकन इंस्टिट्यूट व विजय कैंपस के सहयोग 15 अगस्त को देशभक्ति और पर्यावरण विषयों पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन शाम 4 से 6 बजे तक शहर के सेक्टर 6 स्थित सामुदयिक केन्द्र में आयोजित किया गया। लगभग 800 प्रतिभागियों ने दिए गए विषयों पर अपनी कला के आकर्षक रंग बिखेरे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आर्टिस्ट महेश दलाल, अमिता नेहरा, चंद्रकांत बोंदवाल, सोनल गुप्ता, रश्मि वर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग मे आयोजित की गई। 6 से 12 वर्ष आयु तक के ग्रुप-ए में सबसे ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप-ए में नव्या ने प्रथम स्थान, युक्ता वशिष्ठ ने द्वितीय और अंकित ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि तनीषा वशिष्ठ और जाह्नवी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 12 से 18 वर्ष की आयु तक ग्रुप-बी में विशाल ने प्रथम, आंचल मित्तल ने द्वितीय और उर्षिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि निशा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 18 से अधिक आयु उम्र के ग्रुप-सी में पूनम भारद्वाज ने प्रथम, ज्योति सैनी ने द्वितीय और रितिका तहलान ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद वजीर राठी, बिजली निगम के सेवानिवृत एसडीओ तस्वीर राठी, आर. के.सिरोहा, सेक्टर-6 आरडब्लूए प्रधान संजय भारद्वाज, महिपाल गुलिया, अमेरिकन इंस्टिट्यूट के निदेशक सुनीता व जितेंदर, विजय कैंपस के निदेशक मनीषा भारद्वाज व सुधीर भारद्वाज, डॉ. अजय जैन, सतीश तहलान, अनिल राठी, रविंदर सैनी, प्रवीण शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेंद्र वधवा और अजित गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन संस्था की तरफ से सोमवीर कादियान और प्रदीप रेढू ने प्रतियोगिता में उम्मीद से कहीं ज्यादा प्रतिभागियों की उपस्थिति पर अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने का संकल्प दोहराया।



