बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के वार्ड नंबर-1 के विकास नगर की गली नंबर-12 के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज पार्षद संदीप कुमार ने वार्ड के बुर्जुग पंडित राजेंद्र के कर कमलों से करवाया। पार्षद संदीप कुमार ने कहा कि विकास नगर की गली नंबर-12 पिछले काफी समय से जर्जर अवस्था में थी जिसके लिए उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की थी। आज इस गली को बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है। जिसके बाद यहां के निवासियों को लाभ होगा। पिछले काफी समय से उन्हें आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। इसके अलावा नालियों का निर्माण भी कराया जाएगा। जिससे लोगों को पानी निकासी में सुविधा होगी। इस मौके पर सुभाष, दलबीर, दीपक रोहिल्ला, सोमबीर, नसीब, प्रवीन पंडित जी आदि मौजूद रहे।
