बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन व परनाला युवा समिति द्वारा शनिवार सुबह 6 बजे परनाला गाँव के सरकारी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में 75 पेड़ पौधे लगाए गए। इनमें अधिकतर पेड़ पौधों नीम, शीशम, पीपल, जामुन, सरस के थे। इस कार्यक्रम में फारेस्ट रेंज ऑफिसर नरेंद्र, सांखोल नर्सरी इंचार्ज विकास दहिया, छोटे बच्चों व स्थानीय स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।
शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए प्रदूषण ने सभी को परेशान कर रखा है। इसलिए संस्था द्वारा प्रदूषण को कम करने और मानसून के मौसम में हर साल पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। जिससे बहादुरगढ़ शहर हरा भरा बन सके। पिछले सप्ताह सातों दिन वृक्ष लगाकर संस्था द्वारा वन महोत्सव मनाया गया था। अभी से अनुरोध है कि इस बारिश के मौसम में सभी लोग कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल करें।

