बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए महान पुण्य कार्य कर रही, श्री श्याम लोकहित समिति द्वारा विश्व पर्यावरण के उपलक्ष्य में गांव मलिकपुर दिल्ली में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवक-युवतियों द्वारा भारी उत्साह के साथ 101 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री श्याम लोकहित समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। समिति अध्यक्ष कौशिक ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नरेश कौशिक ने कहा कि रक्त ना तो किसी फक्ट्री में बनाया जा सकता, ना ही किसी प्रयोगशाला में। आवश्यकता पडऩे पर किसी एक मनुष्य द्वारा दिया गया रक्त ही दूसरे मनुष्य की जान बचाता है। इसलिए हम सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान एक महान दान है। कौशिक ने कहा कि श्री श्याम लोकहित समिति समय-समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन कर, जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त का प्रबंध करती है।
