बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के सेक्टर-9 स्थित जिमखाना क्लब में रविवार को पक्षियों के लिए सकोरे बांटे गये। शहर की सामाजिक संस्था श्री श्याम बाबा जनसेवा समिति द्वारा जिमखाना क्लब के मैनेजर डीसी कौशिक व समाजसेवी कार्यकर्ता सुशील अग्रवाल के सहयोग से इन पानी के सकोरों का वितरण करवाया गया। इस अवसर पर क्लब मैनेजर डीसी कौशिक ने कहा कि क्लब के आजीवन सदस्यों को पक्षियों के लिए पानी के सकोरे बांटे गये। कौशिक ने कहा कि तेजी से कटते पेड़ो के कारण पक्षियों के प्राकृतिक आवास लगभग समाप्त हो चुके हैं। गर्मियों के मौसम में खाने के बिना पक्षी कुछ दिन रह सकते है, लेकिन पानी के बिना एक दिन भी नहीं जी सकते। इस लिए हम सभी को अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों के आसपास पक्षियों व अन्य जीवों के लिए पानी के सकोरे अवश्य रखने चाहिए। मनुष्य तो प्यासा होने पर फिर भी मांगकर पानी पी लेता है, लेकिन पक्षियों को अगर गर्मी में पानी नहीं मिलता तो वे जी नहीं पाते। इस अवसर पर श्री श्याम बाबा जनसेवा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि मनुष्य को भगवान ने पृथ्वी का सर्वश्रेष्ठ जीव बनाया है। इसलिए हमे अपने परिवार के पालन पोषण के साथ-साथ पशु-पक्षियों के दाना-पानी व प्राकृतिक आवास की व्यवस्था करनी चाहिए। गर्मी के मौसम में हमे प्रतिदिन पक्षियों के लिए पानी अवश्य रखना चाहिए। हमे स्वयं भी पर्यावरण व पशु-पक्षियों की रक्षा के लिए जागरूक होना होगा व अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करना होगा। रविवार के इस कार्यक्रम में जिमखाना क्लब के मैनेजर डीसी कौशिक व समाजसेवी कार्यकर्ता सुशील अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के लिए समाजसेवी सुशील अग्रवाल ने 100 सकोरे अपनी तरफ से दिये। कौशिक ने कहा कि वे समय-समय पर क्लब के आजीवन सदस्यों के साथ मिलकर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर विनोद कुमार, इशु, सत्यनाराण अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, सुरेन्द्र मुदगिल, वीरेन्द्र कौशिक, रमेश सुखीजा, राजेश रोहिल्ला, रविन्द्र गुप्ता, डीसी कौशिक, डॉ. महेन्द्र भारद्वाज, विक्की ग्र्रेवाल, आशीष, गुरमित, सूरज, मोहित सूबेदार वशिष्ट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
