बहादंरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के नागरिक अस्पताल में *विश्व तम्बाकू निषेध दिवस* के अन्तर्गत विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 31.5.2018 को दोपहर 1:00 बजे नेक्स्ट प्रीजांडीग आफिसर सिविल जज जूनियर डिवीजन एवं उपमंडल विधिक सेवा समिति की चैयरपर्सन न्यायधीश मानसी धीमान के दिशा निर्देशानुसार किया गया। नागरिक अस्पताल की मैडिकल सुपरिटेडेंट मंजू कादयान की अध्यक्षता में आ़योजित इस विशेष शिविर मे उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येन्द्र दहिया ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। समिति सदस्य सत्येंद्र दहिया अस्पताल के कर्मचारियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं तथा नालसा एवं हालसा की स्कीमों की विस्तार से जानकारी देंगे ताकि अस्पताल कर्मचारी भी जागरूक हो सके। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई। जनरल फिजिशियन डॉक्टर बिजेंद्र सिंह ने तम्बाकू से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र मेघा सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
