बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा लगातार सफाई अभियान, पौधा रोपण व डेंगू रोकथाम को लेकर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस बार संस्था द्वारा समस्त बहादुरगढ़ वासियों के साथ मिलकर 500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है। जिसमें से 150 से ज्यादा वृक्ष लगाए जा चुके हैं।
इसी मुहीम के अंतर्गत संस्था द्वारा बहादुरगढ़ ब्लॉक के बीईओ को एक पत्र सौंपा गया। जिसमें सभी स्कूल के विद्यार्थियों को होमवर्क के रूप में एक पेड़ सपरिवार लगाए। पेड़ लगाने के बाद उसकी फोटो होमवर्क कॉपी में चिपकाये जिससे हमारा पर्यावरण हरा भरा हो सके। बीईओ जी को ये प्रस्ताव काफी पसंद आया और वो इस चीज के लिए सहमत हो गए। उन्होंने बहादुरगढ़ ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों में ईमेल के जरिये इस बात को पहुँचा दिया है कि प्रत्येक विद्यार्थी इन ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान एक पेड़ जरूर लगाए और इस पेड़ की देखभाल करे।
संस्था द्वारा अनेक प्राइवेट स्कूलों में भी इस बात को पहुँचाया जा रहा है। संस्था की तरफ से प्रतिदिन अनेक स्कूलों का दौरा किया जा रहा है। सभी स्कूलों का इस मुहीम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। बच्चें भी खुश हो रहे हैं कि इस बार होमवर्क में कुछ नया करने को मिल रहा है। अगर पूरे बहादुरगढ़ के सभी स्कूल इस मुहीम का साथ दें तो 1.50 लाख से ज्यादा पेड़ एक महीने के अंदर लग जायेंगे। इसके साथ साथ स्कूल संचालकों से ये निवेदन भी किया जा रहा है कि वो सभी बच्चों को जन्मदिन पर, किसी त्यौहार पर, किसी उत्सव पर, पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें। इससे हमारा पर्यावरण हरा भरा होंगे। शुद्ध वायु, हरियाली और भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होगी।