बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल का जनसम्पर्क अभियान जोरों पर चल रहा है। जनसम्पर्क अभियान के तहत बिजेन्द्र दलाल ने मांडोठी गांव में लोगों से मुलाकात की। गांव पहुंचने पर दलाल का लोगों ने फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। यहां गांव वालों की समस्याओं के समाधान के साथ दलाल ने सरकार की योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया। युवाओं को सम्बोधित करते हुये दलाल ने बताया कि भाजपा सरकार ने युवाओं में आत्मविश्वास जगाने और उन्हे स्वावलम्बी बनाने का काम किया है। कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश भर में युवाओं का कौशल निखारने का काम किया। स्किल डवलैपमेंट मिशन के तहत युवाओं को अलग अलग क्षेत्रों में पारंगत करने का काम किया है। सरकार की योजनाओं का ही परिणाम है कि नीजि क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा युवाओ ंको रोजगार उपलब्ध करवाया गया। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता से भर्तियां हो रही है। भाई भतीजावाद का दौर भाजपा सरकार ने ही खत्म किया है। उन्होनंे बताया कि करीब 20 हजार सरकारी नौकरियों के नियुक्तिपत्र दिये जा चुके हैं और 50 हजार से ज्यादा भर्तियों का प्रोसेस अभी चल रहा है। जल्द ही गु्रप डी के पदों पर भी बम्पर भर्तियां निकाली जायेंगी। दलाल ने कहा कि अब सरकारी नौकरियों में युवाओं को उनकी योग्यता के बलबूते नौकरी मिल रही है ना कि सिफारिश के बूते। सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता की बात सुनते ही गांव के युवाओं ने जमकर तालियां भी बजाई। कुछ युवाओं ने दलाल को बीच में ही रोकते हुये सरकार की रोजगार नीति की तारीफ की। युवाओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर काम में पारदर्शिता लाई है। किसानों के लिये सब्सिडी हो या फिर गरीबों के लिये राशन देने की ऑनलाईन व्यवस्था हो। ग्रामीणों ने कहा कि सारी व्यवस्था ऑनलाईन होने से शुरूवात में थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन अब उसका फायदा साफ नजर आ रहा है ।गरीबों को पूरा राशन सही समय पर मिल रहा है। अब चेहतों को नही हर किसान को सरकारी की योजना का ऑनलाईन फायदा मिल रहा है। सरकार के कामों को लोगों ने एकराय से सही करार देकर भाजपा के प्रति अपना विश्वास भी जाहिर किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि मांडोठी गांव को सरकार ने महाग्राम योजना के तहत चिन्हित किया है। इस योजना के तहत अब गांव में शहर की तर्ज पर विकास कार्य होंगे। मांडोठी गांव का भी शहरी तर्ज पर विकास होगा। उन्होंने गांव वालों को बताया कि जल्द ही कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस हाईवे का काम भी पूरा हो जायेगा जिसके बाद गांव में रोजगार के नये रास्ते खुद ब खुद खड़े हो जायेंगे। उन्होंने गांव के युवाओं से अपील की है कि उन्हे खुद को हुनरमंद बनाना है जिसके कारण उन्हे अपने हुनर के हिसाब से काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिये सरकार कौशल विकास से लेकर सरकारी नौकरियों में भी पारदर्शिता के जरिये बराबर अवसर मुहैया करवा रही है।दलाल ने मांडोठी गांव को अपना गांव बताते हुये कहा कि गांव की हर समस्या का समाधान वो प्राथमिकता से खुद आगे खड़े होकर करवायेंगे। इस अवसर पर विजय, नान्हा, विकास, कुलदीप, सुमित, दीपक, सतीश, अजीत, राकेश, ताराचन्द,रवि, अजीत,सुरेन्द्र, संदीप और कृष्ण कुमार समेत सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
