पार्क की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर आमजन ने जताया रोष
बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
स्थानीय शहीद भगतसिंह पार्क में बढ़ती आवारागर्दी और नशे को लेकर आमजन में बेहद रोष है । ह्यूमन सोसायटी की टीम ने शहीद भगतसिंह पार्क का दौरा किया और लोगों के विचार भी सुने । पार्क में नशेड़ियों का जमावड़ा पूरा दिन लगा रहता है जोकि सरेआम नशे का सेवन करते हैं और आमजन द्वारा विरोध प्रकट करने पर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं जिससे विशेषकर महिलाओं में बेहद भय और आक्रोश का माहौल बनता जा रहा है ।
ह्यूमन सोसायटी के चेयरमैन भारत नागपाल ने बताया कि शहीद भगतसिंह की यादों को दिलों में ताजा रखने के लिए इस पार्क का निर्माण स्थानीय प्रशासन द्वारा करवाया गया था लेकिन प्रशासन इसकी बिल्कुल भी सुध नहीं ले रहा । सोसायटी सदस्यों के इस दौरे के दौरान पार्क के चारों ओर पड़ी हुई नशे मे प्रयोग की गई कफसिरप की शीशियाँ, इंजैक्शन व शराब की बोतलें मौके पर मौजूद समाजसेवियों ने एकत्रित की जोकि यहाँ सरेआम मारपीट व नशे का कारण बनती हैं । जिससे महिलाओं एवं बच्चों में भय बना रहता है । बुजुर्गो द्वारा मना करने पर ही ये नशेड़ी यहाँ से चले जाने की अपेक्षा उन्हें की यहाँ न आने की हिदायत देते हैं । युवा यहाँ क्रिकेट, फुटबाल आदि भी खेलते हैं जोकि मना करने पर आंख दिखाते हैं । कुछ दिन पूर्व तो यहाँ गोली तक चलने की नौबत आ गई थी ।
समाजसेवी विनोद कुमार ने भी प्रशासन को पत्र लिखकर यहाँ सुरक्षा की मांग की थी लेकिन कुछ दिन बाद ही नियमित गश्त बन्द कर दी गई और फिर से वही हाल हो गया है । मौके पर मौजूद नागरिक कल्याण संघ के रणवीर राठी, सुरेन्द्र फौजी, रविन्द्र दलाल सहित अजय, कृष्ण पहलवान, हरिओम प्रधान, मीर सिंह आदि ने भी अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि पार्क तो टहलने, घूमने के लिए होते हैं, क्रिकेट खेलने या सरेआम नशा करने के लिए नहीं । पार्क में मौजूद महिलाओं ने भी खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन को शीघ्र ही महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क में सुरक्षा व्यवस्था करवानी चाहिए और एक पी.सी.आर मुख्य द्वार पर तैनात करवा देनी चाहिए तभी पार्क को बनाना सही रुप से सार्थक हो सकता है नहीं तो इस हालात में तो यहाँ आमजन का आना जाना बिल्कुल बंद हो जाएगा चंूकि इस पार्क को लोग आम रास्ते की तरह भी इस्तेमाल करते हैं । सोसायटी प्रवक्ता रमन शर्मा ने बताया कि पार्क के मुख्य द्वार की ओर महिला काॅलेज व कई अन्य स्कूल भी हैं जहाँ पढ़ने वाले बच्चे इसी पार्क से आते-जाते हैं । ऐसे में इन असामाजिक तत्वों की मौजूदगी में यहाँ असुरक्षा का माहौल बना रहता है । छेड़खानी व मारपीट की घटनांए तो यहाँ कई बार हो चुकी है । सुबह शाम कुछ शौकिया लोग अपने पालतू खतरनाक कुत्तों को भी टहलाने व शौच के लिए भी इस पार्क में लेकर आते हैं जिससे महिलांए, बुजुर्ग व बच्चे भयभीत रहते हैं चंूकि ये लोग अक्सर इन कुत्तों को पार्क में खुला छोड़ देते हैं तथा विरोध करने पर गाली गलौच व बद्तमीजी पर उतारु हो जाते हैं ।
ह्यूमन सोसायटी के सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस पार्क में काफी संख्या में बुजुर्ग व महिलंाए योगा व सैर के लिए पंहुचते हैं। इसलिए पार्क मे क्रिकेट, फुटबाल जैसे खेल व कुत्तों का लाना पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित होना चाहिए । यदि शीघ्र ही प्रशासन ने इस पार्क की सुध नहीं ली तो शहर के सभी सामाजिक संगठन एस.डी.एम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे और पार्क में आवारागर्दी और नशे का पुरजोर विरोध जारी रखेंगे ।
