बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
स्थानीय जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस बहादुरगढ़ जीवन ज्योति अस्पताल में अल्ट्रासाउंड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, रोहतक, झज्जर, भिवानी, हिसार, पलवल व जींद समेत आसपास के क्षेत्र से आए 68 गायनोकोलॉजिस्ट एवं अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञों ने शिरकत की! प्रशिक्षण का विषय था स्त्री रोग एवं निसंतानता निरूपण गौरतलब है कि एक स्वस्थ मातृत्व एक स्वस्थ एवं उत्तम समाज का निर्माण कर सकता है,! एक स्वस्थ मातृत्व के लिए जरूरी है किसी भी महिला का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना! आधुनिक युग में ज्यादातर महिलाओं में अनेक प्रकार की बीमारियां एवं निसंतानता की समस्या पाई जाती है ! इसके लिए सही समय पर उचित परामर्श लेकर इन समस्याओं का निवारण करना अत्यंत आवश्यक है ताकि महिलाएं एक स्वस्थ जीवन यापन कर सके! इन सब समस्याओं के निरूपण के लिए अल्ट्रासाउंड परीक्षण एक सरल एवं उपयुक्त माध्यम है इसी विषय को लेकर जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस बहादुरगढ़ व ISAR HARYANA CHAPTER ने SONO SCHOOL दिल्ली के साथ मिलकर एक ट्रेनिंग श्रृंखला की शुरुआत की थी जिसका यह अंतिम चरण था जिसमें प्रथम चरण में गर्भस्थ भ्रूण की प्रारंभिक अवस्था में अल्ट्रासाउंड परीक्षण की महत्ता के बारे में बताया गया दूसरे चरण में गर्भस्थ शिशु की शारीरिक विकृति एवं दिल की धड़कन की जानकारी का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड की उपयोगिता के विषय में चर्चा की गई तथा तीसरे चरण में गर्भस्थ शिशु का विकास निरूपण संबंधी चर्चा की गई जिसमें बताया गया की किस प्रकार अल्ट्रासाउंड के द्वारा गर्भ के विकास पर निरंतर ध्यान रखा जा सकता है इसी विषय में जानकारी देते हुए डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि किस प्रकार अल्ट्रासाउंड की अत्याधुनिक तकनीक के द्वारा हम विभिन्न प्रकार की स्त्री रोगों तथा बांझपन जैसी समस्याओं का पता लगाकर उनका समाधान व निवारण कर सकते हैं ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को समझाते हुए ROOTS IVF की डायरेक्टर एवं वरिष्ठ IVF स्पेशलिस्ट डॉक्टर ज्योति मलिक ने बताया की अल्ट्रासाउंड से किस प्रकार हम विभिन्न प्रकार के स्त्री रोगों का निरूपण करते हैं व किस तरह से सही समय पर उचित सलाह लेकर उनसे बचाव कर सकते हैं ! उन्होंने इसी विषय पर चर्चा करते हुए बताया की निसंतानता के निदान एवं निराकरण के लिए आईवीएफ एक अत्यंत उपयुक्त एवं उत्तम माध्यम है! पैनल डिस्कशन में डॉक्टर आंचल अग्रवाल ‘बी एल कपूर हॉस्पिटल दिल्ली’ डॉक्टर मंजू डागर ‘डब्लू प्रतीक्षा हॉस्पिटल गुडगांव’ डॉक्टर प्रिया दहिया ‘अपोलो क्रैडल दिल्ली’ डॉक्टर सोनिका मान ‘मान हॉस्पिटल रोहतक’ डॉ राखी मल्होत्रा ‘आस आईवीएफ रोहतक’ व डॉक्टर वीना गुप्ता ‘महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल दिल्ली’ मुख्य रूप से उपस्थित रही!

