बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बुधवार को अनेक पार्षदों व उनके प्रतिनिधियों ने इनेलो पार्षद प्रवीण छिल्लर द्वारा चार करोड़ रुपए मांगने वाली ऑडियो की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही इस मामले में सरकार से भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपित पार्षद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पार्षद प्रेमचंद, गुरदेव राठी, रमन यादव, शशि कुमार, पार्षद पति समुंद्र सहवाग, वजीर राठी, सुरेंद्र चुघ, गजानंद गर्ग, सतपाल राठी, पार्षद पुत्र मुकेश कुमार व सोनू हुड्डा ने कहा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और भेदभाव के विरुद्ध उनकी जंग लगातार जारी रहेगी।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गजानंद गर्ग ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें नगर परिषद प्रधान के चुनाव में उम्मीदवार बनाकर वर्षों की मेहनत का फल दिया था। आज भी वे पार्टी संगठन के साथ मजबूती से खड़े हैं। लेकिन उन पर बिकाऊ होने के आरोप लगाने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि अगर उन्होंने मुंह खोला तो शहर के सेठ से लेकर शहर की सरकार के चेहरों से नकाब उतर जाएंगे। पूर्व पार्षद वजीर राठी ने कहा कि रवि खत्री के कार्यकाल के दौरान धारा-35 के तहत हुए कामों की जांच समझौते के तहत ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। वे मुख्यमंत्री से इस पूरे गड़बड़झाले की दोबारा निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल राठी ने कहा कि जो पार्षद अवैध रूप से ड्रेन पर कब्जा किए बैठे हैं, वे दूसरे लोगों पर निराधार आक्षेप लगाकर अपनी ठेकेदारी चला रहे हैं। पार्षद पति समुंद्र सहवाग ने कहा कि उन्होंने जमीर के आधार पर सभी पार्षदों से समर्थन मांगा था, लेकिन पार्षद प्रवीण छिल्लर ने चार पार्षदों के एवज में 4 करोड़ रुपए मांगने के साथ ही अनेक पार्षदों के शहर से भाग जाने का खुलासा किया। वे इस पूरी ऑडियो की जांच की मांग करते हैं। भाजपा नेता सुरेंद्र चुघ ने कहा कि राजनीति में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन जो लोग मैदान छोड़कर भागे थे, उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्षद प्रेमचंद, गुरदेव राठी, रमन यादव, शशि कुमार, पार्षद पुत्र मुकेश कुमार व सोनू हुड्डा ने कहा कि वे नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और भेदभाव के आगे नहीं झुकेंगे। जनता के सामने हर घोटालेबाज को बेनकाब करेंगे।
