बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
एक तरफ जहां पर्यावरण को लेकर केंद्र व हरियाणा सरकार तरह तरह के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण के बचाव को लेकर जागरूक कर रही है वहीं दुसरी तरफ सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने की बजाय उसमें आग लगाकर प्रदुषण को बढ़ावा देने के साथ साथ खुलेआम एनजीटी के आदेशों की धज्जियां रहे है और सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता अभियानों को नाकाम कर रहे है। ऐसा ही एक वाक्या मेन बाजार के साथ सटी वार्ड 24 की इमली वाली गली में बुधवार को सामने आया, जब नगर परिषद के तीन चार सफाई कर्मचारियों ने एक खाली पड़े निजी प्लाट में सफाई की और कूड़े में आग लगा दी जिसके कारण कई घंटे कूड़े से धुआं निकलता रहा है और इमली वाली गली से आवागमन करने वाले लोग मुंह पर कपड़ा रखकर निकलने को मजबूर हुए। सफाई करने के बाद कूड़ा उठाने का प्रावधान है न कि कूड़े में आग लगाने का। सफाई कर्मचारियों द्वारा प्लाट की सफाई कराने के उपरांत कूड़े में लगाई गई आग के बारे में जब वार्ड के सफाई दरोगा के समक्ष एनजीटी द्वारा खुले में कूड़े में आग लगाने पर पाबंदी केे निर्देशों की जानकारी देकर आपत्ती जताई तो सफाई दरोगा कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाय मुस्कुरा कर वहा से चले गए। लोगों ने आला अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि कूड़े में आग लगाकर एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उडाने वाले संबंधित सफाई कर्मचारियों के खिलाफ एनजीटी के आदेशों का उल्लघंन करने की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए।
फोटो कैप्शन:- इमली वाली गली में प्लाट की सफाई के बाद कूड़े में लगाई गई आग से निकलता हुआ धुआं।
