बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के रेलवे रोड स्थित डॉक्टर हीरानंद क्लीनिक काठमंडी बहादुरगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डायबिटीज, थायराइड, मोटापा ब्लड प्रेशर कोलेस्ट्रॉल तथा हार्मोन संबंधी समस्याओं की जांच की गई। इस शिविर में डायबिटिस व हार्मोन स्पेशलिस्ट डॉ अमन राजपाल MBBS,MD,DM(USA) व डॉ वीरेंद्र कुमार ने रोगियों की निशुल्क जांच की तथा उनको उचित परामर्श दिया । शिविर में 191 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य रूप से जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री दीपक खट्टर व डॉ ज्योति मलिक ने मुख्य रूप से शिरकत की।