बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
गर्मी के मौसम में हर किसी को प्यास व्याकुल कर देती है, लेकिन जो परिंदे बोल नहीं पाते उनके लिए भी हम सभी को सांझे सार्थक प्रयास करने अत्यंत जरूरी हैं। श्री श्याम बाबा जनसेवा समिति ने रविवार को रविवार को अग्रवाल कॉलोनी के पार्क से पानी के सकोरे वितरित करके ऑपरेशन परिंदा अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर समिति संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, विनय गोयल, शिवकुमार अग्रवाल व डीसी कौशिक ने बताया कि बहादुरगढ़ में प्यास के कारण परिंदों की मौत ना हो, इसके लिए श्री श्याम बाबा जनसेवा समिति ने ऑपरेशन परिंदा अभियान की शुरूआत की है। समिति अध्यक्ष विनोद कुमार व पदाधिकारी राजेश रोहिल्ला, गुरमित सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों की छतों पर पानी के सकोरे रखने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा, ताकि पर्यावरण को बचाने में सबसे अहम कड़ी माने जाने वाले परिंदों की दुर्लभ प्रजातियों को बचाने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि ज्यादा गर्मी के मौसम मेें परिंदों की समय पर पानी न मिलने की वजह से मौत हो जाती है। आज बढ़ती आबादी के कारण मनुष्य अपने आवास बनाने के लिए प्राकृतिक आवास तेजी से समाप्त कर रहा है। जिसके चलते परिंदों की कुछ प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। समिति अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि समिति शहर की विभिन्न कॉलोनियों में स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑपरेशन परिंदा अभियान को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेगी। गर्मी के मौसम में पक्षी दाने बिना कुछ दिन तक जीवित रह सकता है, लेकिन पानी के बिना एक दिन भी जीवित नहीं रह सकता। इससे पहले अग्रवाल कॉलोनी के पार्क में पहंंचने पर अग्रवाल कॉलोनी सुधार समिति के पदाधिकारियों ने समिति सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अग्रवाल कॉलोनी सुधार समिति के अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे ऑपरेशन परिंदा अभियान को सफल बनाने के लिए अग्रवाल कॉलोनी के हर घर की छत पर पानी के सकोरे रखने के लिए कॉलोनीवासियों को प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर अग्रवाल कॉलोनी सुधार समिति से प्रधान रविन्द्र गुप्ता के अलावा सुरेशचन्द्र मितल, जयभगवान लाडपुरिया, प्रमोद कंसल, जितेन्द्र(बिल्लू), महेन्द्र, जीतेन्द्र अग्रवाल, जगदीश गर्ग, अश्विनी जैन, मुकेश पांचाल, नीरज बंसल, आनंद अग्रवाल, सीए दीपक मितल, दीपक गुप्ता सहित अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। श्री श्याम बाबा जनसेवा समिति से अध्यक्ष विनोद कुमार, संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, डीसी कौशिक, विनय गोयल रोहतक वाले, सचिव राजेश रोहिल्ला व कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य गुरमित सिंह, साहिल व आरएसओ के उपप्रधान शिवकुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
