बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल के गांव बीरबख्तावरपुर में जीवन ज्योति अस्पताल, फोगसी ब्रैस्ट कमेटी तथा आई एम ए बहादुरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में”महिला स्वास्थ्य परिचर्चा” कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन ग्राम प्रधान अंजू देवी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें स्तन कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिन महिलाओं के स्तनो में गांठ (रसोली) है,स्तनो पर सुजन है,स्तनो में रक्त स्राव होता है तथा स्तनो से मवाद या पानी जैसा तरल पदार्थ आता है तो ऐसी महिलाओं को तुरंत डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए। इसी के मद्देनजर शहर के जाने-माने जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस जीवन ज्योति अस्पताल की ओर से स्तन गांठ कैंसर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें जीवन ज्योति अस्पताल की निदेशक डाक्टर ज्योति मलिक ने परिचर्चा में उपस्थित महिलाओं से हैल्थ टाक कर उन्हें स्तन गांठ के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसके कारण एवं निवारण के बारे में विस्तार से बताया। परिचर्चा में जानकारी देते हुए डाक्टर ज्योति मलिक ने बताया कि स्तन कैंसर व स्तन गांठ कैंसर का पता लगाने के लिए मुख्यतः स्तन का अल्ट्रासाउंड, मैमोग्राफी( स्तन का एक्स रे) व FNAC (बाइप्सी) कराना आवश्यक है इस अवसर पर शिक्षाविद के एल टक्कर, इक एहसास–समाज सेवी संस्था के राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र दहिया, जीवन ज्योति अस्पताल से सीमा सहगल, अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।