बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आगामी रविवार 18 मार्च को स्थानीय ह्यूमन सोसायटी की अगुवाई में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हिन्दू नववर्ष विक्रमी सम्वत् 2075 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के स्वागत हेतु हिन्दू जन जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जोकि रेलवे स्टेशन से चलकर रेलवे रोड़, मेन बाजार, माण्डोठी बाजार, झज्जर रोड़ होकर रैस्ट हाऊस पंहुचेगी । इस भव्य यात्रा में अनेक जानी मानी हस्तियाँ भी शिरकत करेंगी । जिनमें प्रमुख रुप से जन सेवा संस्थान, रोहतक से स्वामी परमानन्द जी भी इस यात्रा में शामिल होंगे । इस बारें में जानकारी देते हुए ह्यूमन सोसायटी के अध्यक्ष भारत नागपाल ने बताया कि उन्होंने शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से इस विशेष पर्व को धूमधाम से मनाने का आग्रह किया तो सभी ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया । इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य अपनी संस्कृति के बारे में युवा पीढ़ी एवं बच्चों को जागृत करना रहेगा जोकि पाश्चात्य संस्कृति के रंग में रंगते जा रहे हैं । इस यात्रा में ह्यूमन सोसायटी के साथ-साथ इस अहसास, क्लीन एण्ड ग्रीन एसोसियेशन, गौधन सेवा समिति, सामाजिक परिसंघ, जन सेवा संस्थान, मोक्ष सेवा समिति, नेहरु पार्क विकास समिति, शहीद भगतसिंह ब्रिगेड, श्री श्याम बाबा सेवा समिति, परशुराम जन सेवा समिति, पंचनद स्मारक ट्रस्ट, विश्व हिन्दू परिषद, एंजिलो फांउडेशन, ओशो प्रेम ध्यान समिति, भाई राम मैमोरियल सोशल एवं एजुकेशनल ट्रस्ट, एंजिलो यूथ क्लब, आशा किरण स्पैशल स्कूल एवं बजरंग दल कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करंेगे । सोसायटी सचिव प्रदीप गुप्ता ने सभी शहरवासियों ने इस विशेष यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया ।