बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बी एल एस तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान में सोमवार को बॉडी लैंग्वेज को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई । संस्थान के निदेशक डॉ नरेन्दर शर्मा ने इस मौके पर छात्र छात्राओं को संचार कौशल के बारे में बताया। उन्होंने कहा संचार कौशल में बॉडी लैंग्वेज अपना अहम स्थान रखती है। डा.शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में किसी कम्पनी को केवल अच्छा काम ही नहीं बल्कि अपने कर्मचारियों से उसे अच्छे प्रोफेशनल व्यवहार की भी अपेक्षा होती है इसलिए जब भी साक्षात्कार के लिए जाएं तो खुद को एक मंझे हुए प्रोफेशनल की तरह पेश करें। किसी भी जॉब में साक्षात्कार के समय विचारों में स्पष्टता, प्रजेंटेशन स्किल्स, दृष्टिकोण, बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार देखा जाता है। उन्होंने कहा किसी भी इंटरव्यू में बॉडी लैंग्वेज के साथ ही यह भी देखा जाता है कि कहीं आप जरूरत से ज्यादा आक्रामक तो नहीं हैं। इंटरव्यू के दौरान व्यक्ति की भाषा के शालीन होने पर सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा आत्मविश्वास ही इंसान को सफलता दिला सकता है लिहाजा मन का डर निकाल कर ही साक्षात्कार को जाएं और इंटरव्यू के पैनल से शालीन भाषा में बात करें | इस मौके पर डॉ शर्मा ने साथ-साथ सॉफ्ट स्किल, पर्सनेलिटी स्किल, आत्मविश्वास, सकारात्मक व्यवहार को प्राप्त करने के तरीकों को विस्तार से समझाया।डॉ शर्मा ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि छात्र छात्राएं सकारात्मक सोच के साथ अगर अपनी कमजोरियों को ताकत बनाएंगे तो इससे उन्हें हर क्षेत्र में सफलता से कोई भी वंचित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कैंपस चयन या फिर अन्य अवसरों के माध्यम से रोजगार के लिए चयनित होने के बाद भी कई बार इंटरव्यू में छात्र छात्राएं असफल हो जाती हैं। इस कार्यशाला का आयोजन उस असफलता के बारे में सही जानकारी छात्र छात्राओं को उपलब्ध करवाने के लिए किया जा रहा है ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को कौशल विकास, बॉडी लैंग्वेज, बायोडाटा लेखन, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट समूह परिचर्चा आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न समूहों में एक्टिविटी कर सभी को बॉडी लैंग्वेज और इंटरव्यू के अच्छे तरीको को समझाया। इस दौरान कई इंटरेक्टिव सेशन छात्र छात्राओं के लिए भी आयोजित किये गए । इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे |