बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आज समरस समाज के लिए कार्यरत बहादुरगढ़ के युवा स्वयंसेवकों की एक टोली ने बहादुरगढ़ में संचालित आशा किरण संस्था के दिव्यांग बच्चों के साथ होली का पर्व मनाया और इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों को समरस होली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगृह किया। कार्यक्रम में बच्चों और समाज के लोगों के बीच संजीव पसरीजा ने कहा कि बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं और ऐसे दिव्यांग की सेवा करके अपत्यक्ष रूप से हम ईश्वर की सेवा कर रहे होते हैं। वहीं पूर्वांचल परिवार के संयोजक अनिल यादव ने उद्बोधन दिया व भावुक हो कहा कि मेरे बच्चों के जन्म के समय जो खुशी मुझे हुई थी वह खुशी इन बच्चों के बीच आकर हुई इस कार्यक्रम में सन्नी गंभीर अभिषेक सूर्येश, दीपक काजला देवेन शर्मा, प्रदीप सिन्हा, आशीष घई एवं मोहित सोनी ने बच्चों को रंग-गुलाल, पिचकारी व मिष्ठान का वितरण किया। और लोगों को सामाजिक कार्य से जुड़ने का आह्वान किया। एवं एड.बलवीर सिंह ने उधोग जगत को ऐसे सामाजिक कार्यों के बारे में अवगत कराने व आर्थिक सहयोग दिलाने की बात कही।