बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा की ओर से स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग की मदद से आगामी शैक्षणिक क्षेत्र में स्कूलों में मिशन पिंक हेल्थ नामक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत किशारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा और पूरे क्षेत्र को एनीमिया फ्री किया जाएगा। इतना ही नहीं किशोरियों का हेल्थ कार्ड भी बनाया जाएगा। मिशन पिंक हेल्थ अभियान का बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आगाज किया गया और साथ ही हेल्थ कार्ड की लांचिंग की गई। एसडीएम जगनिवास, खण्ड शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा, डॉ. ज्योति मलिक, डॉ. श्रवण बंसल, सरकारी अस्पताल से डॉ. सुमन कोहली, उपमण्डल विधिक सेवा समिति सदस्य सत्येन्द्र दहिया समेत आइएमए के पदाधिकारियों ने इस कार्ड की लांचिंग की।
कार्यक्रम में अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मिशन पिंक हेल्थ की चेयरपर्सन एवं जीवन ज्योति अस्पताल की निदेशक डॉ. ज्योति मलिक ने बताया कि लड़कियों में खासकर किशोरियों में खून की कमी है। प्रदेश की 47 फीसद किशोरियां एनीमिया से पीडि़त हैं। मिशन के तहत पूरे राज्य को एनीमिया फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आइएमए के तहत मिशन में शामिल चिकित्सकों की टीमें स्कूलों में जाकर किशोरियों का हेल्थ चैकअप करेंगी और आयरन की टेबलेट देंगी। साथ ही उनका हेल्थ कार्ड भी बनाया जाएगा। 3 माह बाद उसी स्कूल में संबंधित किशोरियों का फिर से हीमोग्लोबिन चेक किया जाएगा। इतना ही नहीं किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें आइ द टीनएजर नामक फिल्म भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में एसडीएम जगनिवास ने आईएमए की स्थानीय इकाई को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए वे 24 घण्टे तैयार है। बीइओ मदन चौपड़ा ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा इसे मील का पत्थर बताया तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस के पश्चात डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि बहादुरगढ़ में 6 अरबन प्राईमरी हैल्थ सेन्टरों हुए सर्वें में किशोर अवस्था की काफी किशोरियां अनिमिया से ग्रस्त पाई गई। हम सभी को मिलकर इस पर कार्य करना होगा। कार्यक्रम का मंच संचालन उपमंडल विधिक सेवा समिति सदस्य सत्येन्द्र दहिया ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुमन कोहली, डॉ. एसके बंसल, डॉ. शिखा मित्तल, डॉ. राजरानी बंसल, डॉ. प्रिया सोलंकी, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. सतीश सांगवान, डॉ. संतोष, डॉ. सरोज पुनहानी, डॉ. गगन जैन, डॉ. अरूण आर्य, सत्येंद्र दहिया, आशीष भारद्वाज तथा बहादुरगढ़ ब्लाक के सभी कन्या माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्या सहित सभी पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।