बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के नेहरु पार्क स्थित एस आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र एवं छात्राओं को मैत्रीपूर्ण माहौल और उन्हें संरक्षण के लिए स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया के अन्तर्गत ग्रास रुट लेवल सेमिनार का आयोजन किया गया। अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के चैयरमैन न्यायधीश प्रदीप चौधरी के दिशा निर्देशानुसार इस क्लब का गठन किया गया है। दीपा रानी की अध्यक्षता में गठित क्लब में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिंयां ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। शिविर में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए समिति सदस्य सत्येन्द्र दहिया ने कहा कि विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत व लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि आज के दौर में अन्य लोगों के साथ खड़े हो सकें।उन्होने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। उन्होंनें अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ साथ घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या , दहेज प्रथा, बाल श्रम एवं नशाखोरी सहित विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया ।उन्होने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से हम अपने केशो को आपसी सहमति से सुलझा सकते है।इससे समय ओर पैसे की बचत होती है। उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होने हेल्मेट लगाने,सीट बेल्ट लगाने तथा किसी भी प्रकार का नशा करके गाड़ी न चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई। सेमिनार मे पुछे गये प्रश्नो के सही उत्तर देने वाले छात्रों अंकेश,धुरव, दीपांशु एवं प्रवीन को समिति की तरफ से पुस्तिका देकर प्रोत्साहित किया गया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब की प्रभारी दीपा रानी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को परिवार व समाज मैं अच्छा वातावरण मिले यह हम सबका दायित्व है ।उन्होनें बेटियो के साथ साथ बेटो को पढाने पर भी बल दिया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया ।इस अवसर पर ओमवती, शिखा,मामन एवं अनिल सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा ।