बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सेक्टर-6 स्थित डीएवी सेन्च्यूरी पब्लिक स्कूल में 21 फरवरी को कक्षा बारहवीं के छात्रों के उत्तम भविष्य की कामना करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ हवन व मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इस समारोह सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ व सभी अध्यापक अध्यापिकाओं सहित कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। हवन के पश्चात विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपने अनुभव सभी के साथ बांटे। विद्यार्थियों ने अपने विद्यालयी जीवन के सुनहरे यादगार पलों को भावुक विचारों के साथ प्रस्तुत किया। अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन करने की आशा जताते हुए आर्शीवाद दिया। विद्यालय की हैड गर्ल आशिमा, हैड बॉय कुनाल सोनी व टॉपर विद्यार्थियों में विज्ञान संकाय की आशिमा, कुनाल, सिम्पी, वाणिज्य संकाय के लक्षित, भारती, शिवम जून, कला संकाय की प्राक्षी, आशिता व रिया को शाइनिंग स्टारस की उपाधि स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्याथियों को बोर्ड परीक्षा के विषय में निर्देशन व महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कार्य में सफलता प्राप्त करनी है तो निरंतर प्रयास करते रहों, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
