बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
स्थानीय हुडा सेक्टर-९ स्थित हुडा जिमखाना क्लब में आज पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह आयोजन लोकहित संस्था हरियाणा, विभिन्न देशों से आये पर्यावरण से जुड़े वैज्ञानिकों व जिमखाना क्लब के संयुक्त प्रयासों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लोक हित संस्था हरियाणा के प्रधान एडवोकेट चंचल नांदल ने बताया कि हमने विशेष रूप से देशी व विदेशी वैज्ञानिकों को आज प्रात: नाश्ते पर बुलाया व पर्यावरण को लेकर गंभीर चर्चा की। जिसमें जर्मनी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. मेनफर्ट कर्ण, फ्रांस से डॉ. अवतार रिचर्ड, आस्ट्रेलिया से डॉ. ई. काजिम, कैनेडा से भारत के एनआरआई वैज्ञानिक डॉ. राजेन्द्र छिब्बर व चौ. चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार के पूर्व प्रोफेसर डॉ. आर.के. बहल, जगन्नाथ विश्वविद्यालय से आये डॉ. ऋतु शर्मा व डॉ. सुनीता शर्मा ने इस चर्चा में भाग लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर पौधारोपण किया। इस पौधारोपण अभियान में विभिन्न प्रकार के २१ पेड़ लगाये गये। उन्होंने आगे बताया कि बहादुरगढ़ दिल्ली-एनसीआर में पड़ता है। इस क्षेत्र में पर्यावरण को सबसे बड़ा खतरा है। उनके अनुसार पेड़ लगाना ही एकमात्र सीधा व सच्चा समाधान है। जिससे पर्यावरण को आने वाले खतरे से बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ. मेनफर्ड कर्ण, ओरथर रिडेकर ने बताया कि पेड़ लगाने से आस-पास की वायु शुद्ध होती है व पशुओं-मानवों को भी इनका सहारा मिलता है। डॉ. ई. कजेन व डॉ. आर.के. बहल ने पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया व बताया कि इससे वायु शुद्ध होती है। जिसका सभी जीवित प्राणियों को फायदा मिलता है।
इस अवसर पर क्लब के मैनेजर विवेक ग्रेवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया व बताया कि हमारे क्लब में हम पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हैं और पहले ही हमने यहां सैंकड़ों पेड़ लगाकर क्लब को हरा-भरा किया हुआ है। हम मार्च माह में क्लब में स्वीमिंग पूल की सेवायें भी शुरू कर देंगे। इस अवसर पर जगन्नाथ यूनिवर्सिटी से सुरेश बैनिवाल, रिंपू, शुभम बजाज व जिमखाना क्लब से आशीष रेढ़, मोहित, बीतू कुमार, सूरज, मनोज, नगर सिंह सहित क्लब के पूरे स्टाफ ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया।