बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सांखौल स्थित गौउपचार केन्द्र में रविवार को साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ को विधिवत रूप से शिक्षाविद् अंजु अग्रवाल ने संपन्न करवाया। हवन यज्ञ में जजमान के रूप मेें अखिल भारतीय अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता अपनी समिति के सभी सदस्यों सहित उपस्थित रहे। हवन यज्ञ के पश्चात समिति पदाधिकारियों ने शिव कुमार गुुप्ता व उनकी पूरी समिति को पटके पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि गौधन सेवा समिति गोवंश के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के घायल जीवों की सेवा करके समाज में एक अनुकरणीय कार्य कर रही है। गुप्ता ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र का कोई भी जीव अब उपचार के अभाव में दम नहीं तोड़ता। शिवकुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को गौधन सेवा समिति का हर संभव सहयोग करना चाहिए क्योकि समाज का कोई भी सेवा कार्य समाज के सहयोग के बिना नहीं चल सकता। इसलिए हम सभी को घायल जीवों के इस सेवा कार्य को ईश्वरीय सेवा कार्य समझकर अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर गौधन सेवा समिति के रमेश राठी, सुशील राठी, बिजेन्द्र राठी, संजीव मलिक, अमित आर्य, सोनू बंसल, सत्ते, सुदामा तायल, कृष्ण चावला, प. अमित मिश्रा, नरेश सिंघल सहित अनेक गोसेवक उपस्थित रहे।