बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 18 जनवरी के दिन को संस्था के साकार संस्थापक आदि पिता ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस रूप में मनाया जाता है l18 जनवरी 1969 के दिन ब्रह्मा बाबा ने नश्वर देह का त्याग कर संपूर्णता को प्राप्त किया l सन 1935 से सन 1969 तक की 33 वर्ष की अवधि में तपस्यारत रह, वे संपूर्ण ब्रह्मा की उच्चतम स्थिति को प्राप्त कर ,आज भी विश्व की सेवा कर रहे हैं lउनकी इस 49 वी पुण्यतिथी को बहादुरगढ़ के सभी सेवा केंद्र पर मनाया गया lसभी सेवा केंद्र को फूलों से भी सजाया गयाl साथ साथ बहन अंजलि ने बताया कि इस दिन को संस्था की देश विदेश के सभी शाखाओं में मनाया जाता हैl जिज्ञासु भाई बहनों ने संगठित रूप से सुबह से शाम तक मेडिटेशन कर विश्व भर में शांति के प्रकंपन भी फैलाएंl
