बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ के लोगों की सुविधा के लिए ईजाद की गई पॉलीथिन आज लोगों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गई है। नष्ट न होने के कारण यह भूमि की उर्वरा क्षमता को खत्म कर रही है और भूजल स्तर को घटा रही है। इसका प्रयोग सांस और त्वचा संबंधी रोगों के साथ ही अन्य रोगों को बढ़ा रहा है। साथ इसकी वजह से गौवंश भी आये दिन अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। नगर परिषद ने शहर के सामाजिक संगठनों को साथ लेकर अब इसके खिलाफ़ जन जागरूकता की मुहिम छेड़ दी है। शनिवार इसी कड़ी में नगर परिषद चेयरपर्सन शीला राठी ने अपने खुद के वार्ड 23 में सामाजिक संस्था जन चेतना मंच और क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा आयोजित हवन में पूर्णाहुति डालकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हवन से न केवल भवन की नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होता है बल्कि वातावरण में व्याप्त प्रदूषण को समाप्त करके वायु को भी स्वच्छ करता है। अत: हमें नियमित अंतराल पर अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में हवन करना चाहिए। हवन कार्यक्रम के पश्चात चेयरपर्सन राठी ने घर-घर पर्चे बांटने का अभियान शुरू करके लोगों से स्वच्छता अपनाने और पॉलिथिन के प्रयोग से बचने की अपील भी की।
