बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
लीडरशिप सम्मिट इन हेल्थ केयर एंड सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड 2017 का समारोह राजधानी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक होटल में आयोजित किया गया। इस अवार्ड समारोह में देशभर के जाने माने डॉक्टरों, अस्पतालों तथा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अहम हस्तियों को सम्मानित किया गया। जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस को बेस्ट पेसअंट केयर प्रोवाइडर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक खट्टर को यह सम्मान एयर मार्शल पवन कपूर, डॉक्टर किरिल पी.सोलंकी सांसद व डॉ प्रदीप भारद्वाज डायरेक्टर सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर के हाथों मिला। ऑस्कर ऑफ द हेल्थ केयर कहे जाने वाले अवार्ड में डॉक्टर ज्योति मलिक को पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हेल्थ केयर एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर व डॉ. ज्योति मलिक को मिले अवार्ड के बाद से उनके शुभचिन्तकों में उन्हे बधाई देने की होड़ लगी है।
