बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा सेक्टर 2 हाउस नंबर 1945 में लोधी रोड से ब्रह्माकुमार पीयूष भाई पधारे। उन्होंने बहादुरगढ़ निवासियों को सदा खुश रहने के उपाय बताएं। आज के दौर मे व्यक्ति भागदौड़ भरे जीवन में खुशी से भी दूर भाग रहा है। आध्यात्मिक शक्ति के आधार से हम अपने जीवन में सदा खुश रह सकते हैं। योग साधना के द्वारा व्यक्ति जीवन में हर परिस्थिती में कमल के फूल के समान खिला हुआ रह सकता है जैसे कमल कीचड़ में रहते भी खिला रहता है वैसे ही योग द्वारा या आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा व्यक्ति परिस्थितियों के बीच में रहकर भी सदा खुश रह सकता है।
ब्रम्हाकुमारी बहादुरगढ़ शाखा की मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी अंजलि बहन ने सभी का स्वागत किया और विनीता बहन ने सभी उपस्थित भाई बहनों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बहादुरगढ़ के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने राजयोगी ब्रह्माकुमार पीयूष भाई की ज्ञान वीणा का भरपूर लाभ उठाया।
