बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बुपनिया गांव में श्री श्याम लोकहित सेवा समिति द्वारा मिशन जन जाग्रति ब्लड बैंक दिल्ली के सहयोग से रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सन्त गरीबदास फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी आनन्द सागर ने किया। सागर ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान है और जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसमें दूसरों के लिए जीने की भावना पैदा होती है। इस प्रकार की सहयोग भावना से परमात्मा बहुत प्रसन्न होते है और वह व्यक्ति अपने जीवन में निरंतर सफलता की ओर बढ़ता रहता है। श्री श्याम लोकहित समिति के अध्यक्ष नरेश कौ
िशक ने बताया कि रक्तदान करने से दूसरे व्यक्ति को नया जीवन देने का काम किया जाता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई स्फूर्ति आती है व नए रक्त का संचार होता है जो शरीर के लिए लाभदायक है। शिक्षाविद् डॉ. कुलदीप जून ने कहा कि रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है। रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। अगर किसी मनुष्य को रक्त की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए किसी दूसरे व्यक्ति को रक्तदान करना पड़ता है। इस लिए हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। शिक्षाविद् कुलदीप जून ने बताया कि 18 से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम के संयोजक सागर गौतम, चीनू गौतम व मंजीत लोहचब ने बताया कि आजकल डेंगू का प्रकोप अधिक है, जिसके चलते रक्त की कमी आती है। रक्त की इसी कमी को पूरा करने के लिए व लोगों का अनमोल जीवन बचाने के लिए हमे रक्तदान का संकल्प लेना चाहिए। रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ फल वितरित किए गए व उनका हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर नीरज लोहचब, डॉ. कुलदीप जून, समाजसेवी सत्येन्द्र दहिया, सत्यवान मलिक, समाजसेवी भारत नागपाल, करतार सिंह, समाजसेवी आशीष भारद्वाज आदि गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की देख रेख की
