बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
जी डी गोयनका विद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (वर्ल्ड डांस डे) मनाया गया | जिसके अंतर्गत विद्यालय के डांस अध्यापक आशीष जो कि डांस इंडिया डांस के विजेता रह चुके हैं तथा ऑइंद्रिला जो की पद्मभूषण बिरजू जी महाराज की शिष्या हैं के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने विद्यालय के कक्षा 3 से 10 तक के छात्रों सहित सभी अध्यापक गण को भी नृत्य के प्रारंभिक गुर सिखाए।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती शैलजा जून जी ने कार्यशाला का आरंभ छात्रों को नृत्य दिवस की बधाई देते हुए किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नवनीत कौर जी ने छात्रों को नृत्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए नृत्य दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने कर कमलों द्वारा विद्यालय की निर्देशिका शैलजा जून जी को स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किया। इसके उपरांत कार्यशाला के अंत में शैलजा जून जी ने अध्यापक आशीष तथा ऑइंद्रिला को स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा कार्यशाला की भूरी भूरी प्रशंसा की | कार्यशाला में छात्रों का जोश एवं उत्साह देखते ही बनता था। सभी छात्रों ने आनंदित होकर नृत्य सीखा शैलजा जून जी ने बताया कि उनका ध्येय इस प्रकार की गतिविधियों तथा कार्यशालाओं के द्वारा छात्रों को प्रत्येक क्षण एवं प्रत्येक महत्वपूर्ण दिवसों की जानकारी देना तथा उन्हें सम्मानित करना है।