बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
धर्म नगरी कटरा में 24 अप्रैल को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया । जिसमें देश भर से पंजाब, हरियाणा, जम्मू , राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, केरला व मध्य प्रदेश के धावको ने हिस्सा लिया। इस हाफ मैराथन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को रनिंग पार्टनर के रूप मेे आमंत्रित किया गया। बहादुरगढ़ रुनर्स् ग्रुप के 21 धावकों ने इसमें हिस्सा लिया व बीआरजी ग्रुप को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इसमें दीपक छिल्लर ने 21 किलोमीटर में पेसर की भूमिका निभाते हुए लोगों को रनिंग ट्रेक पर मोटिवेट किया।
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप की सोनिया राणा 10 कि मी, 35 प्लस में पहला स्थान किया , वही पूनम ने 10 कि मी 50 प्लस आयु मेे पहला स्थान, मीनाक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया। वही मिसेस इंडिया 2019 किरण छिल्लर ने इंडिया फ्लैग रनर की भूमिका निभाते हुए तिंरगा हाथ में लेकर 10 किलोमीटर की रन पूरी की। विजया ने 21 कि मी अपनी आयु में तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सभी को ट्रॉफी इनाम देकर सम्मानित किया गया। परवीन कुमार ने 21 कि मी मेे अपनी आयु वर्ग मेे चोथा स्थान व आशीष कुमार ने सातवां स्थान प्राप्त किया। सतीश देशवाल, सुशील अत्री, राजकुमार, राहुल, मनोज, नमिता पांडे ने सफलतापूर्वक अपनी 10 कि मी दौड़ खत्म की।
इस रन के बाद सभी ने वैष्णो देवी माता के दर्शन कर के आशीर्वाद लिया और बी आर जी ग्रुप के भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की प्राथना की।