बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बुधवार को वैश्य बी.एड. कॉलेज की एन एस एस, वाई आर सी वॉलंटियर्स ने पोस्टर व स्लोगन लेखन के माध्यम से डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की । मानवतावादी विचार और बलिदान का प्रतीक, बाबा साहब डॉ. भीमराव देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। बाबा साहेब आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन दलित, आदिवासी और हाशिये पर रहने वाले दूसरे समुदायों को सम्मान के साथ जीवन गुजारने पर लगाया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने भीमराव आंबेडकर की जयंती पर स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संविधान-शिल्पी डॉक्टर आंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे। उन्होंने भावी अध्यापिकाओं से अपील की कि हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहेब अम्बेडकर के कहे अनुसार आपसी भेदभाव मिटाये और सभी जरूरतमंद लोगों की मदद करें। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रथम वर्ष की कविता बल्हारा, दूसरा स्थान प्रथम वर्ष की प्रिया, तीसरा स्थान भी प्रथम वर्ष की कनिष्का शर्मा व भारती ने प्राप्त किया तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रथम वर्ष की विशाखा, दूसरा स्थान द्वितीय वर्ष की नीतू व रंजना,तीसरा स्थान प्रथम वर्ष की चंचल व द्वितीय वर्ष की दीपिका तेहलान ने प्राप्त किया। श्रद्धांजलि समारोह व पोस्टर तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की एस सी./ बी.सी.सैल, सावीत्री बाई फूले सदन एन एस एस व वाई आर सी इकाई द्वारा किया गया।