बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वार्ड -14 के निवासिओं ने आये दिन सेक्टर में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए वार्ड पार्षद जसबीर सैनी के साथ मंथन किया l व हमारी बात उच्चअधिकारिओ व प्रदेश के ग्रह मंत्री अनिल विज तक पहुंचाने की बात कही l सेक्टर के लोगो ने बताया की पिछले दस दिन में तीन चोरी की घटनाएं हो चुकी है l ओर हैरत करने की बात यह है की सभी चोरियां दिन में हुई है l अब तो लोग सुबह -शाम घूमने से भी डर रहे है l वार्ड पार्षद ने वार्ड के लोगो को आश्वस्त किया की उनकी बात उच्चअधिकारिओ के संज्ञान में जरूर लाइ जायेगी l वही सेक्टर -9 चौकी की राइडर जिप्सी इतनी पुरानी है की उसे तेज तो साइकिल भाग सकती है l अब इस खस्ता हालत की जिप्सी को लेकर पुलिस कर्मचारी कैसे गस्त करें l जब पार्षद सैनी ने सेक्टर -9 चौकी के मुंसी से चोरी की वारदात बढ़ने पर अंकुश लगाने की बात व गस्त बढ़ाने की बात कही तो, मुंसी ने स्टॉफ कम होने की बात कही l वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने वार्ड की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के ग्रह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर सेक्टर -9 चौकी को नई जिप्सी, स्टॉफ बढ़ाने व मुलभुत सुविधाएं देने की मांग की l वही सैनी ने सेक्टर -9 चौकी के पुलिस कर्मचारिओं से सेक्टर में दोनों समय गस्त बढ़ाने की मांग की l सेक्टर के लोगो ने पार्षद को कई जगह लाइट ना होने व जहाँ लगी है वो खराब है वहां अंधेरा होने के कारण चोरी होने का खतरा ज्यादा रहता है l सैनी ने लोगो को आश्वस्त किया की जल्दी ही पूरे सेक्टर में नई एल. इ. डी लाइट लगवाई जायेगी l वही सैनी ने आमजन से भी जागरूक रहने की बात कही l कोइ भी अनजान आदमी दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे l वही सैनी ने सेक्टर -9 चौकी के इंचार्ज का सरकारी नंबर -8930500627 व मुंशी का सरकारी नंबर -8930500663 आमजन को देते हुए कहा की किसी भी परेशानी के समाधान के लिए इन नंबरों पर सीधा संपर्क करें l ओर अपने एरिया में चोरी या अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने में प्रशासन की मदद करें l सैनी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया की थोड़ा चालान काटने पर ध्यान कम देकर एरिया में गस्त बढाकर चोरी की घटनाओं को कम किया जा सकता है l सैनी के साथ एन. एस. कपूर, जगदीश कुमार, शिव मंगल पाल, ज्ञान सिंह, अत्रे मिस्त्री, दीपक कुमार, रमेश कुमार, हरीश कुमार, रामकुमार सैनी, ललित कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, बिजेन्दर कुमार, आर. एन. सेठ, सोनू कुमार, नवीन, गौरव, मनीष कुमार, विनोद, लालचंद, प्रलाह्द सिंह, प्रवीण, सुभाष, नवल, सतीश कुमार, अमित कुमार, भूपेंद्र, राजेश, भारत, आदि लोग मौजूद थे l
फोटो –खस्ता हालत में ख़डी सेक्टर -9 चौकी की जिप्सी
