बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के झज्जर रोड स्थित देव नगर,आदर्श नगर, श्याम कॉलोनी, कुबेर कॉलोनी, कृष्णा नगर,शक्ति नगर,छोटूराम पार्क आदि कॉलोनी के निवासियों ने झज्जर रोड स्थित आईटीआई परिसर के अंदर दीवार के साथ साथ कॉलोनीवासियों की सुविधा के लिए ट्रैक बनवाने की मांग को लेकर विधायक राजेंद्र सिंह जून नामित ज्ञापन पत्र उनके कार्यालय पर सचिव सुरेंद्र छिल्लर को सौंपा। विधायक सचिव सुरेंद्र छिल्लर ने सेक्टर 2 कार्यालय पर पहुंचे कॉलोनीवासियों से आईटीआई परिसर में ट्रैक बनवाने की मांग से संबंधित ज्ञापन लिया। कांग्रेस नेता मिंटू पहलवान के साथ पहुँचे गणमान्य लोगों ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को बताया कि शहर के झज्जर रोड स्थित इन कालोनियों के आसपास सुबह व सायं सैर करने व टहलने के लिए एक भी पार्क नहीं है जिसके कारण कॉलोनी के निवासी सेक्टर 2 ,सेक्टर 6 व सेक्टर 13 के पार्कों में टहलने व सैर करने के लिए जाते हैं ओर यह सभी पार्क इन कालोनियों से बहुत दूर बने हुए है। मिंटू पहलवान व कॉलोनियों के लोगों ने विधायक राजेंद्र सिंह जून से मांग करते हुए कहा कि अगर झज्जर रोड स्थित आईटीआई परिसर के अंदर पार्क के रूप में दीवार के साथ-साथ एक ट्रैक बनवा दिया जाए जिस पर कॉलोनीवासी सुबह सायं सैर कर सके ओर उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके। मिंटू पहलवान ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को बताया कि सोनीपत आईटीआई परिसर के अंदर भी दीवार के साथ-साथ आसपास की कॉलोनी के लोगों के सैर करने व टहलने के लिए ट्रैक बनाया गया है जिसका लाभ वहा के लोगों को मिल रहा है इसलिए जनहित में बहादुरगढ़ के झज्जर रोड स्थित आईटीआई परिसर के अंदर भी दीवार के साथ साथ टहलने व सैर करने के लिए ट्रैक बनवाने का काम किया जाए ताकि इन कॉलोनी के लोगों को सैर करने के लिए बहुत दूर स्थित पार्कों में नही जाना पड़े।
झज्जर रोड स्थित कई कॉलोनी के निवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र पर विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि आईटीआई परिसर के अंदर दीवार के साथ-साथ कॉलोनी वासियों के घूमने के लिए ट्रैक बनवाने की मांग को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पूरी कराने का काम करेंगे ताकि इन सभी कॉलोनी वासियों को सुबह व सायं टहलने व सैर करने लिए आईटीआई परिसर में ट्रैक के रूप में एक उचित स्थान उपलब्ध हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में मिंटू पहलवान, रामकिशन मास्टर, राजबीर थानेदार, सुखबीर मास्टर, महेंद्र, अतर सिंह दहिया, हवा सिंह, कृष्ण लोहचब, कुलदीप दलाल, संदीप मास्टर, महावीर लंबरदार, राज पंडित, रामचंद्र डागर, शीलवन्त, राजेंद्र मलिक, धर्मपाल, ईश्वर , सुनील दलाल, नरेंद्र ठेकेदार, जितेंद्र, भूपेंद्र, रोहित, प्रवीन कुमार, परमजीत, सुनील मलिक, आनंद मलिक, अशोक ,अरुण पाराशर, मास्टर यशपाल, अजीत देशवाल सहित अनेक गणमान्यजन शामिल रहे।
फोटो कैप्शन:- विधायक राजेंद्र सिंह जून के सचिव सुरेंद्र छिल्लर को ज्ञापन सौंपते हुए झज्जर रोड स्थित कॉलोनियों के गणमान्यजन।
