बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
कारगिल विजय दिवस व गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर पंडित गोपाल सहाय वेलफेयर सोसायटी ने सेक्टर -9 ए में स्थित स्वामी दयानन्द पार्क में 51 त्रिवेणियों (पीपल,बरगद,नीम)का रोपण किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वीरेन्द्र स्वरुप ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह हमारा पहला प्रयास सभी के सहयोग के सफल हुआ, भविष्य में हमारी सोसायटी पर्यावरण की रक्षा हेतु शहर के अलग अलग पार्कों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पार्षद रेखा वत्स ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी हम सभी इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बाल स्वरूप वत्स के परिवार की तीन पीढि़य़ों ने एक साथ त्रिवेणी लगाई। इस अवसर पर पंडित बाल स्वरूप वत्स, पार्षद रेखा वत्स, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र वत्स, पंडित गोपाल सहाय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वीरेंद्र वत्स, महासचिव मधुकांत वत्स कोषाध्यक्ष मुकेश वत्स,सक्षम वत्स, उज्जवल वत्स, राजेश वत्स, जितेंद्र वत्स, योगेंद्र वत्स, मनोज वत्स, नवीन वत्स, शैलेंद्र वत्स, संदीप वत्स, सतेंद्र वत्स, रोहित वत्स, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, नवीन, आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
फोटो कैप्शन:- पंडित गोपाल सहाय वेलफेयर सोसायटी के सदस्य वृक्षारोपण करते हुए।
