बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पाकिस्तान के साथ 1999 में हुए युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस व पराक्रम से पाकिस्तान को हराने का काम किया था और तभी से हर वर्ष 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह बात वार्ड 24 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता यशपाल हिंदुस्तानी ने युवाओं की टीम के साथ कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा। यशपाल हिंदुस्तानी व युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के झज्जर रोड स्थित राव तुलाराम पार्क में स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता व अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर युवाओं ने वीर शहीद अमर रहे .. के जयकारें भी लगाए। यशपाल हिंदुस्तानी ने बताया कि 1999 में पाकिस्तान की सेना के साथ हुए युद्ध में भारत के वीर सैनिकों ने पराक्रम दिखाते हुए युद्ध के मैदान में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जीत हासिल की थी। यशपाल हिंदुस्तानी ने बताया कि कारगिल युद्ध के ऑपरेशन विजय मेें देश के वीर सैनिकों ने हंसते-हंसते अपने प्राण देश की रक्षा हेतु न्योछावार कर दिए थे। ऐसे वीर शहीद हमेशा युवाओं के पथ पर अग्रसर रहेंगे। शहीदों को नमन करते हुए प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने अब तक हुए सभी युद्ध में दुश्मन की सेना को धूल चटाते हुए यह साबित कर दिया है कि जो भी भारत देश की सीमाओं की तरफ बुरी नजर से देखेगा तो उसे युद्ध के मैदान में धूल चटाने का काम भारतीय सेना बखूबी कर सकती है। इस अवसर पर राहुल गौतम, प्रदीप कुमार, हेमंत वत्स, आशीष कुमार, दीपू परीदा, अजय स्वामी, आशीष गौड, नानकचंद, बजरंग मोर्या, कपिल हिंदुस्तानी आदि ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को नमन किया।
फोटो कैप्शन :- शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए यशपाल हिंदुस्तानी व युवा कार्यकर्ता।
