बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सभी एडवाइजरी का पालन करके मनुष्य सुरक्षित रह सकता है तथा औरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान कर सकता है। यह बात शहर के सामान्य अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा वार्ड 5 में लोगों की सुविधा के लिए कोरोना जांच के लिए लगाए गए शिविर में जांच करने के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहीं। चिकित्सकों डॉ. भूपेंद्र, डॉ. विप्लव, प्रीतम, प्रदीप, रेणु, राखी, शर्मिला आदि ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लोगों को इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए पूरी तरह सजग है तथा हर संभव प्रयास कर रही है इसलिए आमजन को भी इसमे सहयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना चाहिए। पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मुहिम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की टेस्टिंग अगर बहादुरगढ़ में पहले चलाई जाती तो बहादुरगढ़ कोरोना मुक्त होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी चिंतित हैं। ऐसे में सरकार व स्वास्थ्य विभाग को लाइनपार के साथ-साथ पूरे बहादुरगढ़ की कोरोना टेस्टिंग करनी चाहिये ताकि बहादुरगढ़ कोरोना मुक्त हो सके। रवि खत्री ने कहा कि हम कोरोना यौद्धाओं स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाईकर्मी, आशा वर्कर आदि का स्वागत करते है जो इस कोरोना महामारी में लोगों की सेवा के लिए लगे हुए हैं। रवि खत्री ने कहा कि हम कोरोना यौद्धाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ है यह जो भी जिम्मेदारी उन्हें देंगे उसको निभाने का काम करेंगें। इस अवसर पर विजय शर्मा, राजेश पहलवान, नीरज जांगड़ा, संजय दहिया, अमित छिल्लर आदि मौजूद रहें।
