बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सांखोल के गोउपचार केंद्र में रविवार को हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन- यज्ञ को शिक्षाविद डॉ. अंजू अग्रवाल ने विधिवत तरीके से कराया। हवन पर यजमान के तौर पर सुदामा तायल उपस्थित रहे। इसके पश्चात पूर्व प्रधान संदीप आर्य ने सभी गोसेवकों का परिचय कराया। हवन के पश्चात कारगिल दिवस के अवसर पर गौधन सेवा समिति के सभी सदस्यों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन किया । इस अवसर पर गौधन सेवा समिति के उपप्रधान व सेक्टर-2 आरडब्लूए के प्रधान सुनील छिल्लर बराही ने कहा कि कोई भी देश युद्ध में केवल हथियारों के बल पर नहीं जीतता। युद्ध जीतने के लिए हथियारों के साथ-साथ सैनिकों में अपने देश के लिए मर मिटने की भावना भी होनी चाहिए। भारत माता के सपूतों ने इसी जज्बे से युद्ध लड़ा व अपनी शहादत देकर भी कारगिल युद्ध में भारत माता को विजय दिलाई। समिति प्रधान रमेश राठी ने कहा कि जो देश अपने शहीदों को भूल जाता है, वह देश ज्यादा दिन आजाद नहीं रह सकता। इस अवसर पर रमेश राठी, बिजेन्द्र राठी, संदीप आर्य, अमित आर्य, कृष्ण चावला, नीतीश गौड़, सुशील राठी, सुदामा तायल, सुनील छिल्लर बराही, सोनू बंसल, शिक्षाविद डॉ. अंजू अग्रवाल सहित अनेक जीवसेवक उपस्थित रहे।
