बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
दयानन्दनगर गली नंबर -2 में लगा टावर गली के लोगो के लिए सिरदर्द बन गया है l स्थानीय लोगो ने सी. एम विंडो, नगरपरिषद, डी. सी कार्यलय तक अपनी बात पहुंचाई लेकिन कोइ कारवाही नहीं हुई l आज लोगो ने अपना दर्द पार्षद जसबीर सैनी के सामने सुनाया l जिस पर वार्ड पार्षद ने कलोनी के लोगो को आश्वस्त किया की वे उच्चअधिकारिओ व प्रदेश के गृहमंत्री तक आप की बात पहुचायेंगे l सैनी ने नगरपरिषद अधिकारिओ से बात की तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया की टावर लगाने वालें ने ऑनलाइन फीस भरी l इस बात पर पार्षद सैनी ने एतराज जताते हुए कहा की ऑनलाइन रशीद कटने का मतलब टावर लगाने की स्वकृति बिल्कुल नहीं होती l कुछ पैसो के लालच में लोगो के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा l वही सैनी ने बताया की वे इस संदर्भ में शहर के एस. डी. एम से भी मिले l उन्होंने भी यह कहा की इस मामले की फ़ाइल डी. सी साहब के पास गई हुई है l वो जो आदेश देंगे वही हम करेंगे l सैनी ने कलोनी के लोगो को आश्वस्त किया की उनकी यह जायज बात हर स्तर तक पहुंचेगी l दबंगई किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं होंगी l सैनी ने कहा की जिस कंपनी का यह टावर लगा है सरकार इस पर कड़ी कारवाही करें l रिहायसी इलाके में टावर लगाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए l इन टावरों की हानिकारक किरणे बच्चों पर बुरा असर डालती है l इस टावर की शिकायत कलोनी के राज सिंह, जगदीश शर्मा, उषा, निशा, सुरेंद्र, रेनू शर्मा, कविता, रजनी, पार्वती,घनश्याम, निखिल, सविता, रामलाल, नितिन, संजय, प्रवीण, सुमन, कनिका, राजेश, विकास, बीरमति, सुनीता, मनीष, सतीश, बिजेन्दर, अमित, भूपेंद्र, काले, आदि ने कहा की हमें बार -बार धमकी मिल रही है की हम टावर हटवाने की गुहार ना लगाए l सैनी ने कहा की प्रशासन अपना काम ईमानदारी से करें व इस टावर को यहाँ से हटवाए l