बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ इनेलो नेता रमेश दलाल लंबे काफिले को लेकर जन अधिकार रैली में शिरकत करने के लिए हांसी पहुंचे। ताऊ देवीलाल अमर रहे व ओमप्रकाश चौटाला ज़िंदाबाद के नारे लगाता हुआ उनका काफिला आसौदा चौकी से हांसी के लिए रवाना हुआ। हांसी निकलने से पहले रमेश दलाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब परिवर्तन का समय आ गया है और अब भाजपा सरकार की विफलताओं की सच्चाई को लेकर हमे हर घर तक पहुंचना है। छारा ज़मीन अधिग्रहण आंदोलन का उदाहरण देते हुए दलाल ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार छारा के किसानों के साथ न्याय करने में देरी कर रही है उस से यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार किसान हितैषी नही है। साथ ही रमेश दलाल ने हांसी रैली की तरफ इशारा करते है कहा कि आज के शक्ति प्रदर्शन से विरोधियों द्वारा इनेलो के संगठन क्षमता के बारे में किए जा रहे दुष्प्रचार पर पूर्ण विराम लग जाएगा। साथ ही रमेश दलाल ने अपने समर्थकों का भी धन्यवाद किया व कहा कि आप ही मेरी ताकत हो व जो प्यार सम्मान आपने दिया है उसके लिए पूरा जीवन आपका ऋणी रहूंगा।
रमेश दलाल के साथ मुख्य रूप से विक्रम जाखौदा, अनिल खरमाण, रणबीर पहलवान मातन, रोहतास मांडौठी, राकेश मातन, गांधी सिलौठी आदि रैली में शामिल हुए।