बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वैश्य बी.एड. कॉलेज में एफ. ओ. जी. एस. आई. एडोलसेंट कमेटी, एफ. ओ. जी. एस. आई. ऑंकोलॉजी कमेटी, कैंसर कमेटी, दिल्ली आई. एस. ए. आर. ,इंडियन सोसायटी ऑफ कॉलपोस्कॉपी एंड सर्विकल पैथोलॉजी के द्वारा सर्विकल और ब्रेस्ट कैंसर पर कैंसर अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया गया I जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रिया गणेश, डॉ ज्योति मलिक और डॉ अंजू अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर व उनकी वंदना के साथ की गई। इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत-गीत द्वारा स्वागत किया। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा शर्मा, वैश्य बी.एड. कॉलेज के प्रधान श्री सत्यनारायण अग्रवाल, वैश्य बी.एड. कॉलेज के कोषाध्यक्ष श्री शिव नारायण गुप्ता तथा वैश्य डिग्री कॉलेज के मैनेजर श्री यशपाल गांधी जी ने सभी अतिथियों का समृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ, पटका तथा माला आदि पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ अंजू अग्रवाल ने सेनेटरी वेंडिंग मशीन के बारे में बताया जो महाविद्यालय में छात्राओं के लिए बहुत सुविधादायक रहेगी। उन्होंने बताया कि यह वेंडिंग मशीन इंटरनेशनल रोटरी क्लब मैग्नम, जीको एयरकोन लिमिटेड द्वारा निर्मित है। इस कंपनी के प्रधान श्री रविंद्र सिंघल जी, तथा उपप्रधान डॉ. सुनील प्रकाश जी हैं, जिन्होंने बहादुरगढ़ के बहुत से स्कूल गोद लिए हुए हैं। वे समय-समय पर इन मशीनों को वहां लगवाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह कंपनी खुद ही यह मशीन बना रही है। इसके साथ ही यह स्कूल, कॉलेजों में सेनेटरी पैड को डिस्पोज करने की मशीन भी लगवाएगी। इसके बाद महाविद्यालय में लगाई गई सेनेटरी वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया तथा इसका प्रयोग कैसे करते हैं यह भी प्रदर्शित कर के छात्राओं को दिखाया गया। इसके बाद छात्राओं के द्वारा भी इसका प्रयोग करके देखा गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ आशा शर्मा ने सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन व सर्विकल एंड ब्रेस्ट कैंसर टॉक पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्त्री ही संपूर्ण सृष्टि के रचयिता व पालनहार है इसलिए एक स्त्री का दायित्व अपने प्रति जागरूक होना और भी अधिक महत्व रखता है क्योंकि स्त्री ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैI तत्पश्चात वैश्य बी.एड. कॉलेज के प्रधान श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी ने सभी अतिथियों का महाविद्यालय में पधारने और छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरुक करने के लिए आने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने रोटरी क्लब मैग्नम व जिको कंपनी का भी धन्यवाद किया जिसके द्वारा सैनेट्री वेंडिंग मशीन महाविद्यालय में लगाई गई है। इसके बाद कार्यक्रम की अतिथि डॉ ज्योति मलिक, डायरेक्टर जे. जे. इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, बहादुरगढ़ ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि आज हमारे देश की हर दूसरी महिला इस कैंसर से ग्रसित पाई जाती है उन्होंने इस कैंसर के कारणों और लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। तत्पश्चात डॉक्टर प्रिया गणेश ने सर्विकल कैंसर के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि यह कैंसर एच.पी.वी. नामक वायरस की वजह से होता है। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर स्वयं जांचने के तरीके को स्पष्ट रूप से बताया। यह जांच महिलाएं बैठकर, लेटकर आराम से कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को ओवेरियन, यूट्रिन कैंसर के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया सर्विकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके कोई लक्षण नहीं है और यह धीरे-धीरे मनुष्य को मृत्यु की ओर ले जाती है। परंतु यह एक ऐसी बीमारी है जिससे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बीमारियों से बचने तथा एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए भोजन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे भोजन में सभी विटामिन और पोषक तत्व उपस्थित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रतिदिन व्यायाम भी करना चाहिए। तत्पश्चात छात्राओं ने कैंसर से संबंधित अपनी शंकाओं पर प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने बड़ी ही सुगमता और सरलता से जवाब दिया। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रिया गणेश तथा डॉ ज्योति मलिक छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूथ रेड क्रॉस की प्रभारी सुश्री प्रीत कमल द्वारा करवाया गया।
