बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के नजफगढ़ रोड पर स्थित चौगान माता मंदिर पर सोमवार को 13वां हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भंडारे से पहले गुरूकुल की कन्याओं एवं आत्मशुद्वि आश्रम के महात्माओं द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया। हवन यज्ञ में पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, चौगान माता मंदिर सेवा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। हवन यज्ञ के उपरांत भंडारा शुरू हुआ। हवन यज्ञ में चौगान माता की महिमा का बखान करते हुए कहा कि पूर्व नप चेयरमैन कर्मबीर राठी ने कहा कि सच्चें मन से जो भी भक्त चौगान माता मदिर में अपनी मन्नत मांगता है उसकी वह मनोकामना चौगान माता अवश्य पूरी होती है। चौगान माता पर दूर -दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचते है। शिक्षा को बढ़ावा देते हुए चौगान माता मंदिर सेवा समिति ने गुरूकुल की कन्याओं को कंप्यूटर देने की घोषण की। बता दें कि पिछले वर्ष भी चौगान माता मंदिर सेवा समिति द्वारा भंडारे में अवसर पर कन्या गुरूकुल में कंप्यूटर भेंट किए थे।
स्वामी धर्ममुनि दुग्धाहारी, स्वामी रामानंद, गुरूकुल की इंचार्ज विद्यावती व मूर्ति देवी, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, भयराम राठी, रमेश राठी, सतनारायण, महेंद्र राठी, पवन सैनी, प्रदीप जून, राय सिंह राठी, अजीत, मोहन राठी, हरपाल राठी, रविंद्र, नरसिंह, जगबीर, पवन राठी, सुमित राठी, महाबीर, जगबीर, सोनू शर्मा, सुरेश, रोहताश, नवल सैनी, सुनील शर्मा, प्रवीण मानसिंह सैन, सुभाष, सुरेंद्र, मनोज शर्मा, अर्जुन सहित अनेक लोगों ने हवन यज्ञ में आहुति डाली व भंडारे में प्रसाद वितरण की सेवा की। सुबह स लेकर सांय तक चले विशाला भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
फोटो कैप्शन 1 :- चौगान माता पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी व मंदिर समिति के सदस्य।
फोटो कैप्शन 3 :-गुरूकुल की कन्याओं को भोजन करवाकर भंडारे का शुभारंभ करते हुए पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी।
