बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा द्वारा शहर के राणा प्रताप सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शनिवार को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती मनाई गई। समारोह में पार्षद मोनिका गजानन्द गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपिस्थत रही जबकि अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मूलचन्द जोशी ने की। इस अवसर पर दसंवी कक्षा की छात्राओं ज्योति, मुस्कान, अनुष्का और जानवी ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पार्षद मोनिका गजानन्द गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि 1883में शिकागो में सर्व धर्म सम्मेलन में बोलते हुए स्वामी जी ने जो भाषण दिया,उसका असर पूरी दुनिया पर रहा।साथ ही इससे अवगत कराते हुए उनका सन्देश याद दिलाया। शाखा सचिव सतीश शर्मा ने कहा कि स्वामी जी के आदर्शों से प्रेरित होकर डाँ सूरज प्रकाश के नेतृत्व में प्रबुद्ध नागरिकों ने 1963में स्वामी विवेकानन्द की जन्म शताब्दी पर भारत विकास परिषद् की स्थापना की थी।शाखा के पूर्व अध्यक्ष हरीश बजाज ने कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र का भविष्य मूल्यतः उनके युवाओं पर आधारित होता है।देश के युवा जितने सक्रिय व जागरुक होगें देश उतनी ही उन्नति करेगा। भाषण प्रतियो गिता में भाग लेनी वाली छात्राओं का भारत विकास परिषद् की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राणा प्रताप सी सै स्कूल के प्रबन्धक आनन्द पंवार, सुनीता कुमारी, डाँ जसवन्त सिंह, रमेश गुप्ता, विनोद, रवि पंवार सहित भारत विकास परिषद् के सदस्य विरेन्द्र कौशिक,सुरजीत घावरी, परमानन्दशर्मा, शाखा अध्यक्ष अनुभव कुमार, प्रवीन शर्मा, राजेश, संगठन सचिव रमेश सुखीजा, शिक्षा अधिकारी सुभाष नेहरा, यातायात थाना प्रबन्धक सतीश कुमार, ए एस आई सतबीर दहिया और मुकेश कुमार उपसिथत रहे।

भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा द्वारा शहर के राणा प्रताप सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयन्ती ।
-
Next
*राहगीरी की पहली वर्षगांठ आज* – *बहादुरगढ़ में होगा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन, झज्जर से बहादुरगढ़ तक होगी बेटन रिले दौड़* – *एमएलए नरेश कौशिक होंगे राहगीरी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डीसी सोनल गोयल करेंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता* – *एनिवर्सरी सेलिब्रेशन को लेकर जिला में उत्साह, युवाओं के हाथ में रहेगी बेटन रिले की कमान, एमडी-केडी के साथ शिक्षण संस्थाओं की टीम भी देंगी कल्चरल परफोर्मेंस*