बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पूर्व जिला परिषद चैयरमैन व कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने क्षेत्र के गांव मांडौठी की आर्यावत गौशाला गोवंशों के चारे के लिए अपनी नेक कमाई से 1 लाख 1 हजार रूपए की राशि आजीवन प्रधान स्वरूप गौशाला प्रबंधकों को भेट की।
गांव में प्रबंधक कमेटी ने कांग्रेस नेता सतीश छिकारा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व जिला परिषद चैयरमैन सतीश छिकारा ने अपने संबोधन में कहा कि गाय जिसे हिंदू धर्म में माता का दर्जा प्राप्त है उसकी सेवा से ही हम अपने कर्मों को सुधार सकते है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल से आर्थिक, आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक या आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध व वैभवशाली भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था एवं जीवन का केंद्र-बिंदु गाय व गौवंश ही रहा है। सतीश छिकारा ने कहा कि गाय को प्राचीनकाल से ही समाज में गौमाता का दर्जा मिला हुआ है। आज के आधुनिक युग में हमारी वर्तमान युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है, जिसके चलते आज हमारी गऊमाता सड़कों पर विचरण करती देखी जा सकती है। इसलिए गायों को संरक्षण देने व गायों की सेवा कार्य करने में युवाओं को भी आगे आना होगा क्योंकि गौसेवा करना हमारी प्राचीन परम्परा रही है। पूर्व जिला परिषद चेयरमैन सतीश छिकारा ने कहा कि गौशालाओं में गोवंशों के चारे हेतु सभी लोगों को अपने सामर्थय अनुसार आर्थिक सहयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि दान करने से कभी धन घटता नही है। इस अवसर पर रामफूल मलिक, राज सिंह दलाल, राजा, प्रवीण, सुनील अहलावत, जयभगवान, बंटी, सतपाल भूरा, बबल बराही, सुरेंद्र मास्टर, दीपू, मनजीत अहलावत आदि मौजूद रहे।

