बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के नजफगढ़ रोड़, 7 बिसवां, जटवाड़ा मौहल्ला में 13वां चौगान माता का भण्डारा आयोजित किया जा रहा है। यह भण्डारा चौगान माता सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समिति सचिव रविंद्र राठी ने बताया कि इस विशाल भंण्डारे के आयोजन को सफल बनाने के लिए चौगान माता सेवा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों को भंण्डारे की जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में समिति के चंद्र राठी, रामनिवास शर्मा, रमेश राठी, बिजेंद्र सैनी, गौरव सैनी, मनोज राठी, अर्जुन राठी, सुमित राठी सहित अनेक समिति कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सचिव रविंद्र राठी ने बताया कि 14 जनवरी सोमवार को सुबह 9 बजे गुरूकुल की कन्याओं व आत्मशुद्धि आश्रम के महात्माओं द्वारा विधित रूप से हवन यज्ञ किया जाएगा। इसके पश्चात 11 बजे से प्रभु इच्छा तक भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने अधिक से अधिक लोगों से भण्डारे में पहुंचकर चौगान माता का आर्शीवाद प्राप्त करने व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
