बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल का कहना है कि राजस्थान , मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। बिजेन्द्र दलाल इन दिनों चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने दलाल को विशेष जिम्मेदारी देते हुये विधानसभा क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाने और पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिये प्रचार करने की जिम्मेदारी लगाई हुई है। बिजेन्द्र दलाल भी लगातार कई दिनों से सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ प्रमुख से लेकर शक्ति केन्द्रों पर कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर चुनावी रणनीति को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। बिजेन्द्र दलाल घर घर जाकर वोटरों से भी मिल रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं से लेकर जनसभाओं में भी बिजेन्द्र दलाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार की ओर से कराये गये जनहितैषी कार्यो के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। बिजेन्द्र दलाल ने बताया कि राजस्थान का वोटर राजनीतिक तौर पर काफी समझदार है। उन्होनंे बताया कि यहां कांग्रेस झूठा प्रचार और झूठे वादे कर लोगों का बरगलाने की कोशिश भी कर रही है लेकिन लोगों ने एक बार फिर से मन बना लिया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार को ही लेकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों को लेकर सभी लोग बेहद खुश है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। लोगों का मानना है कि भाजपा सरकार के समय कोई घोटाला नही हुआ और भ्रष्टाचार भी काफी कम हुआ है। उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर तीनों राज्यों में भाजपा सरकार आयेगी और उसके बाद जब लोकसभा चुनाव होगा तो केन्द्र में भी भाजपा सरकार को ही लोग फिर से चुनेंगे।
फोटो कैप्शनः- चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुये झज्जर जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल