बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर में वेस्ट जुआ ड्रेन पर कब्जे हटाने में हो रहे भेदभाव को लेकर आज कबीर बस्ती समेत कई कालोनियों के लोगों ने शहर भर में प्रदर्शन किया और एसडीएम व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कबीर बस्ती के लोग पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल बहादुरगढ़ में वेस्ट जुंआ ड्रेन को पक्का करने का काम चल रहा है। करीब 100 फुट चौड़ी और कई किलोमीटर लम्बी ड्रेन पर करीब साढ़े तीन सौ लोगों के मकान बने हुए है। 100 फुट चौड़ी ड्रेन को पक्का करने के साथ दोनों तरफ सड़क बनाई जानी थी। लेकिन पीडित लोगों का कहना है कि सरकार ने अपने चहेतों कब्जे को बचाने के लिये 100 फुट की ड्रेन को 80 फुट तक सीमित करवा दिया। इस पर भी बात नही बनी तो कबीर बस्ती की तरफ जहां गरीब व दलित लोग रह रहे थे उस तरफ से कब्जा ज्यादा हटवा दिया गया और धर्मबीर वर्मा की तरफ कब्जा नाममात्र का हटाया गया।
पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का कहना है कि धर्मबीर वर्मा ने करीब 38 फुट कब्जा कर रखा था लेकिन उसका सिर्फ 12 फुट का कब्जा ही तोडा गया। जिसका कबीर बस्ती के लोग भी जमकर इसका विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार ने लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया तो जनता अपने हकों के लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सरकारी पैसे को हजम करने में लगे हुये हैं। 8 बार ड्रेन के सैम्पल फेल हो चुके हैं फिर भी ठेकेदार की पेमेंट नगर परिषद कर देती है। ड्रेन का निर्माण कार्य सरकार का ठेकेदार नहीं बल्कि सरकार द्वारा नगर परिषद के लिए नॉमिनेटेड पार्षद अशोक गुप्ता कर रहे है और सरकारी अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि दलित व गरीब लोगों के साथ हो रहे अन्याय को कतई बदार्शत नहीं किया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि जब वो विरोध करते हैं तो उन्हे मारपीट और पुलिस की धमकी दी जाती है। वे दशकों से यहां अपने आशियाने बना कर रह रहे है। लेकिन आज उनके साथ सरकार दबाव बना कर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करा कर इस भेदभावपूर्ण कार्यवाही को बंद कराए। इस मौके पर पार्षद शशि कुमार, पार्षद पुत्र काली प्रधान, रामनिवास सैनी, जगबीर सुहाग, सोनू सैनी, अमरदीप, संजीत, बिट्टू, सुनील स्वामी, जय भगवान, सतीश, सुनील नंबरदार, सुरेश, विनोद रोहिल्ला, साधु राम, तेजबीर सुहाग, कुलदीप राठी, रवि खत्री आदि भी मौजूद रहे।
